भारत में दौड़गी खास टैल्गो ट्रेन

रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा बोले, 12 घंटे में दिल्ली से मुंबई

नई दिल्ली— रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने सोमवार को कहा कि पिछले साल दिल्ली और मुंबई के बीच टैल्गो ट्रेनों के सफल परीक्षण के बाद भारत की जरूरत के हिसाब से इनमें शायिकाएं (स्लीपर बर्थ) लगाकर देश में इन्हें उतारा जाएगा। श्री सिन्हा ने एक निजी टेलीविजन द्वारा बजट पर आयोजित परिचर्चा के दौरान बताया कि यह ट्रेन बनाने वाली स्पेन की कंपनी टैल्गो से कहा गया है, वह स्थानीय जरूरत के हिसाब से इन ट्रेनों में शायिकाएं लगाएं। उन्होंने कहा कि टैल्गो इस पर सहमत हो गई है।  केंद्रीय मंत्री ने बताया कि दिल्ली-मुंबई और दिल्ली-कोलकाता मार्गों पर सबसे पहले टैल्गो का परिचालन शुरू किया जा सकता है। इससे दोनों रूटों पर यात्रा का समय कम होकर 12 घंटे से भी कम रह जाएगा। पिछले साल हुए ट्रायल में यह ट्रेन 12 घंटे से कम समय में दिल्ली से मुंबई पहुंच गई थी। उस दौरान उसकी गति 130 किलोमीटर प्रतिघंटा रही थी।   साथ ही बुलेट ट्रेन के बारे में श्री सिन्हा ने कहा कि इसे बुलेट ट्रेन का नाम मीडिया तथा लोगों ने दिया है, लेकिन इसे कोई भारतीय नाम दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस ट्रेन के संचालन के लिए ‘हाई स्पीड रेल कारपोरेश’ गठन किया गया है। इसके लिए अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) के पद के लिए साक्षात्कार किए जा चुके हैं तथा जल्द ही सीएमडी के नाम की घोषणा की जाएगी।

कारवां-ए-अमन बस पीओके के लिए रवाना

श्रीनगर — जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) की राजधानी मुजफ्फराबाद के बीच चलने वाली कारवां-ए-अमन बस सोमवार को यहां से सीमा पर भारतीय सेना की अंतिम चौकी कमान पोस्ट के लिए रवाना हुई, जहां से वह सीमा पार जाएगी।