भ्रूण हत्या रोकने को चलाई मुहिम

जिला में पीएनडीटी एक्ट प्रभावी ढंग से लागू करने के निर्देश

पंचकूला— उपायुक्त गौरी पराशर जोशी ने जिला में पीएनडीटी एक्ट को प्रभावी एवं कारगर ढंग से लागू करने की दिशा में आयोजित अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्हें निर्देश दिए कि वह इस अभियान को सख्ती से लागू करें, ताकि समाज में पनप रही कन्या भ्रूण हत्या पर अंकुश लगाया जा सके। उपायुक्त ने निर्देश दिए कि वह कन्या भ्रूण हत्या उन्मूलन के लिए प्रभावी कदम उठाएं और इस दिशा में निरंतर रेड भी करें। उन्होंने कहा कि जिन गांवों में लिंगानुपात कम है ऐसे गांवों पर संबंधित अधिकारी अपनी निगरानी रखें और सुनिश्चित करें कि कहीं पर भी लिंगानुपात की जांच न हो। इसके साथ-साथ उन्होंने निर्देश दिए कि कम लिंगानुपात वाले गांवों में संबंधित अधिकारी सुनिश्चित करें कि वहां पर आशा वर्कर्ज एवं एएनएम व आंगनबाड़ी वर्कर्ज भी लोगों को शिविर आयोजित कर उन्हें जागरूक करें। आंगनबाड़ी के रजिस्टर में परिवार के पहले बच्चे का पंजीकरण अवश्य करें और उन पर अपनी निगरानी भी बनाए रखें। इस अवसर पर जिला परिषद की चेयरपर्सन रितु सिंघला, एसडीएम पंचकूला जगदीप ढांडा व कालका आशुतोष राजन, डिप्टी सीएमओ सरोज अग्रवाल, समाज सेवी संगीता गोयल, जिला कार्यक्रम अधिकारी राजबाला कटारिया सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।