मंडौली में लक्कड़ मंडी का उद्घाटन

विधानसभा अध्यक्ष ने कुरुक्षेत्र-सहारनपुर मार्ग पर किया लोकार्पण

यमुनानगर — सहारनपुर-कुरुक्षेत्र मार्ग पर स्थित गांव मंडौली में अस्थायी लक्कड़ मंडी का उद्घाटन शनिवार को हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष कंवरपाल ने किया। हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड ने इसका निमार्ण किया है। उद्घाटन अवसर पर मुख्य संसदीय सचिव एवं रादौर के विधायक श्याम सिंह राणा, यमुनानगर के विधायक घनश्याम दास अरोड़ा भी उपस्थित थे। हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष कंवरपाल ने कहा कि लक्कड़ मंडी से सहारनपुर-कुरुक्षेत्र मार्ग पर लगने वाले जाम से लोगों को छुटकारा मिलेगा और सभी किसान अपनी लक्कड़ को मंडी में लाकर सुचारु रूप से बेच सकेंगे। उन्होंने लोगों की मांग पर मुख्य मार्ग से गांव मंडौली तक की सड़क को जल्द से जल्द चौड़ा करवाने का आश्वासन दिया। इसके लिए उन्होंने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल  का धन्यवाद किया। किसान यूनियन नेता रतन सिंह ने मुख्यातिथि से ’जे’ फ ार्म लागू करने की मांग की।  उपायुक्तडा.एसएस फूलिया ने बताया कि इस लक्कड़ मंडी का निर्माण कार्य लगभग पांच करोड़ की लागत से दिसंबर 2016 में पूरा किया गया। इस अस्थायी लक्कड़ मंडी में सड़कें, पार्किंग, चार कूलर केबिन, चार शौचालय, स्नान प्लेटफार्म, कैंटीन तथा पानी एवं बिजली की व्यवस्था इत्यादि की सुविधा किसानों व लक्कड़ मंडी के व्यापारियों के लिए उपलब्ध करवाई गई है। मंडी व्यापारियों को सुचारु रूप से कार्य करने के लिए 10 गुणा 20 साइज की जगह किराए पर दी जा रही है। मार्केटिंग बोर्ड के चेयरमैन ओपी कालड़ा ने कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यातिथि व गणमान्य अतिथियों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर कृषि विपणन बोर्ड के अधीक्षक अभियंता उदयभान, कार्यकारी अभियंता अनिल गर्ग, डीएमईओ राजीव चौधरी, सचिव मार्केटिंग बोर्ड मोहित बेरी, एसडीओ हरिसिंह, जेई अनिल आजाद सहित अन्य अधिकारीगण, भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी, किसान व व्यापारी भी उपस्थित थे।