महंगाई पर हो प्रहार

( किशन सिंह गतवाल, सतौन, सिरमौर )

भारत में नोट बदली का महान अभियान सफल रहा और सब कुछ ठीक रहा। राष्ट्रहित के इस कार्य को संपन्न करने के लिए संघीय सरकार धन्यवाद की पात्र है। वास्तव में एनडीए सरकार ने पाक में सर्जिकल स्ट्राइक के बाद कालेधन पर भी अचानक स्ट्राइक किया और कालाधन, आतंकवाद, ड्रग माफिया के ताने-बाने पर एक साथ प्रहार कर निष्प्रभावी कर दिया। अब आवश्यकता है कि दिनोंदिन बढ़ती महंगाई पर एक सर्जिकल स्ट्राइक किया जाए। आटा जैसी जरूरी वस्तु अब डिपुओं से भी नदारद है। निकट भविष्य में आपूर्ति होते दिखती नहीं है। दैनिक आवश्यकता की चीजों की आपूर्ति पूर्ववत होनी चाहिए। यदि जरूरी चीजें उपलब्ध न हुईं, तो लोगों में आक्रोश भी पैदा हो सकता है। अतः संघीय सरकार और प्रांतीय सरकारों को मिलकर ऐसी व्यवस्था करनी जरूरी है, ताकि लोग भूखे न सोएं। सरकार इस पर तुरंत कार्रवाई करेगी, ऐसी जनता को सरकार से अपेक्षा है।