मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

मिड-डे-मील वर्कर्ज ने वेतन बढ़ाने को सरकार से लगाई गुहार

 नारायणगढ़ — सीआईटीयू से संबंधित क्षेत्र की मिड-डे-मील वर्कर्ज ने अपनी मांगों को लेकर देश व्यापी हड़ताल में भाग लिया तथा प्रधानमंत्री के नाम एसडीएम नारायणगढ़ को ज्ञापन भी सौंपा। क्षेत्र की सैंकड़ों  मिड-डे-मील वर्कर्ज ने अनाज मंडी  में एक सभा के पश्चात सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शन  में सीआईटीयू वर्कर्ज भी मौजूद थे। ज्ञापन के माध्यम से युनियन की जिला सचिव राजेश कुमारी ने कहा कि सरकारी स्कूलों में मिड-डे-मील वर्कर्ज प्रत्येक दिन लगभग छह घंटे काम करती हैं। खाना बनाना, परोसना, बरतनों की साफ-सफाई करना यह सब काम करती हैं। बदले में मात्र एक हजार रुपए का मानदेय ही दिया जाता है जो कि मजदूर वेतन से कहीं कम है। वह भी साल में से केवल दस महीने ही दिया जाता है।  केंद्र सरकार ने उनका मानदेय बढ़ाए जाने का वादा किया था परंतु अब तक कुछ नहीं हुआ। सीआईटीयू के जिला  सचिव रमेश सैणी ने कहा कि  सभी परियोजना वर्कर्ज को सरकारी  नौकरी का दर्जा देते हुए 18 हजार रुपए प्रति माह तनख्वाह की जाए। इस मौके पर माया  देवी, स्वर्णा देवी, प्रोमिला, सुनीता, कमला रानी अन्य मिड-डे-मील वर्कर्ज सहित सर्व कर्मचारी संघ के नेता कमलजीत सिंह बख्तुआ,  सुभाष धीमान, सतपाल चौहान शामिल थे।