माया के निशाने पर संघ-भाजपा

लखनऊ — बसपा अध्यक्ष मायावती ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और भाजपा पर आरक्षण खत्म करने की साजिश करने का आरोप लगाया है। मायावती ने  शनिवार को कहा कि संघ और उसके अनुषांगिक संगठन काफी दिनों से आरक्षण खत्म करने की फिराक में हैं। संघ प्रवक्ता तथा प्रचार प्रमुख मनमोहन वैद्य के बयान को वह इसी नजरिए से देखती हैं। उनका कहना था कि उत्तर प्रदेश में यदि भाजपा की सरकार बनी तो उनका मनोबल बढ़ जाएगा और वे आरक्षण खत्म कर देंगे, जिससे बचने के लिए अब बसपा को वोट देना जरूरी हो गया है। उन्होंने दोहराया कि मुसलमानों और उच्च वर्ग के गरीब को भी आरक्षण मिलना चाहिए। उनका कहना था कि आरक्षण दलितों और पिछड़ों का संवैधानिक अधिकार है। इसे भाजपा या संघ के लोग नहीं छीन सकते। इसके लिए संसद से कानून पारित करवाना पडे़गा और ऐसी कोशिश करने वालों को पिछडे़ और दलित मिलकर दिन में ही तारे दिखा देंगे। आरक्षण खत्म करने की बात करने वालों को पिछड़ों और दलितों की आबादी का भी ध्यान रखना चाहिए। आरक्षण खत्म करने की धमकी देने वालों को जनता सबक सिखाएगी।