मून के भाई को गिरफ्तार करें द. कोरिया

न्यूयार्क, सोल — अमरीकी सरकार ने द.कोरिया से संयुक्त राष्ट्र के पूर्व महासचिव बान की मून के भाई को रिश्वत के आरोपों में गिरफ्तार करने के लिए कहा है। संघीय अभियोजकों ने बताया कि अमरीकी सरकार ने दक्षिण कोरिया से कहा है कि वह एक वियतनामी इमारत परिसर की बिक्री में रिश्वतखोरी में शामिल होने के आरोप में श्री मून के भाई बान की सांग को गिरफ्तार करें। मैनहट्टन की एक संघीय अदालत में सुनवाई के दौरान सहायक अमरीकी अटार्नी डेनियल नोबले ने बताया कि श्री सांग की गिरफ्तारी के लिए दक्षिण कोरिया से आग्रह किया गया है। अमरीका की योजना है कि सांग का प्रत्यर्पण किया जाए, लेकिन अब तक उन्हे गिरफ्तार ही नहीं किया गया है।