मेडिपर्सन एक्ट लागू करने को संगठन एकजुट

प्रदेश फार्मासिस्ट संघ ने मेडिकल आफिसर्ज एसोसिएशन की मांग का किया समर्थन

बिलासपुर— मेडिकल आफिसर्ज एसोसिएशन की मेडिपर्सन एक्ट लागू करने की मांग को फार्मासिस्ट संघ का समर्थन मिल गया है। मेडिकल आफिसर्ज के बाद अब फार्मासिस्ट संघ भी मेडिपर्सन एक्ट लागू करने के लिए आवाज उठाई है। संघ का कहना है कि इस मांग को लेकर प्रदेश भर के फार्मासिस्ट 23 जनवरी को काले बिल्ले लगाकर प्रदर्शन करेंगे। इसके बावजूद यदि मेडिपर्सन एक्ट को गैर जमानती बनाकर लागू नहीं किया जाता है तो फिर बड़े आंदोलन की शुरुआत करने के लिए बाध्य होंगे। फार्मासिस्ट संघ के प्रदेशाध्यक्ष बीरबल शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में स्वास्थ्य संस्थानों में अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ हो रही गाली-गलौज, मारपीट व धमकी देने जैसी घटनाओं पर चर्चा की गई। बैठक में मेडिपर्सन एक्ट को गैर जमानती बनाकर लागू करने की मांग की गई।  बैठक में संघ के प्रदेश महासचिव मनोज शर्मा, स्वास्थ्य विभाग कर्मचारी संघ के अध्यक्ष गोपाल शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विशाल शर्मा, फार्मासिस्ट संघ के बिलासपुर अध्यक्ष राकेश चंदेल, महासचिव कमल शर्मा, उपाध्यक्ष सुनील, प्रोमिला धर्माणी, हमीरपुर के अध्यक्ष विपिन शर्मा व महासचिव जसमेर सिंह आदि ने भाग लिया।

मानसिक दबाव में प्रदेश के डाक्टर

ऊना — प्रदेश सरकार मेडिकेयर सर्विसेज पर्सन एंड मेडिकेयर सर्विस संस्थान अधिनियम 2010 में संशोधन करें और इसे गैर जमानती अपराध की श्रेणी में शामिल करे। ये शब्द प्रदेश चिकित्सा अधिकारी संघ की ऊना इकाई के जिलाध्यक्ष राहुल कतना व महासचिव डा. पीयूष नंदा ने कहे। शनिवार को संघ की मीटिंग के दौरान चिकित्सकों ने डा. दलजीत सिंह के निधन पर शोक व्यक्त किया गया। डा. राहुल कतना ने कहा कि यदि पुलिस व प्रशासन इस मामले में उचित कार्रवाई की होती तो डाक्टर शायद मानसिक दबाव से बाहर आ जाते। डा. पीयूष ने कहा कि 23 जनवरी से 24 फरवरी तक प्रदेश चिकित्सक संघर्ष शुरू कर रहे हैं। वहीं एआईएम संघ, नर्सिंग संघ, एमपीडब्ल्यू, चालक संघ, पैरामेडिकल संघ ने भी चिकित्सकों के आंदोलन को साथ देने की घोषणा की। इस मौके पर डा. प्रकाश दड़ोच, डा. निखिल, डा. इंदू, डा. कपिल, डा. रवि, डा. रविंद्र, डा. हरसिमर, डा. राजन, डा. विपिन, डा. रमन कुमारी, डा. एसके नंदा, डा. हरजिंद्र, डा. जीडी सधवानी, डा. राकेश, डा. मुकेश, डा. रामपाल, विजय लक्ष्मी, सीमा शर्मा, मंजु, परमजीत, राजिंद्र व कृष्णकांत आदि मौजूद रहे।