मैसूर में 284 स्काउट्स का जंबूरी में शानदार प्रदर्शन

शिमला  —  हिमाचल प्रदेश की ओर से 284 स्काउट्स एंड गाइड्स ने राष्ट्रीय जंबूरी मैसूर (कर्नाटक) में 27 दिसंबर से तीन जनवरी तक भाग लिया। इसमें 135 स्काउट्स, 135 गाइड्स और 14 राज्य मुख्यालय का स्टाफ मौजूद था। इसके अलावा 10 देशों के 400 प्रतिभागियों ने भी जंबूरी में हिस्सा लिया। जंबूरी में विभिन्न प्रकार की गतिविधियां तथा प्रतिस्पर्धाएं करवाई गईं। इनमें प्रदेश के स्काउट्स एंड गाइड्स ने भारत दर्शन, कलर पार्टी, कैंप क्राफ्ट, मार्चपास्ट और फोक डांस में ए, कैंप फायर में बी और प्रदर्शनी व स्टेट गेट में सी गे्रड प्राप्त किया। इसके अलावा छह ऑडिट लीडर्स, चार रोवर्स रेंजर्स को राष्ट्रीय स्टाफ में कार्य करने का मौका मिला। पांच ऑडिट लीडर्स को मैसेंजर ऑफ पीस टीम इंडिया के साथ काम करने का मौका मिला। सीओई एचपीयू डा. जेएस नेगी ने भी एक दिन के लिए जंबूरी का निरीक्षण किया। जंबूरी में सभी के शानदार प्रदर्शन के लिए दिनकर बुराथोकी राज्य मुख्य आयुक्त, बीएल बिंटा उच्च शिक्षा निदेशक हिमाचल प्रदेश व डा. देवेंद्र कश्यप राज्य सचिव ने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी है।