मॉडल कालोनी में एसिड अटैक कानून पर ज्ञान

यमुनानगर— जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मॉडल कालोनी में कानूनी साक्षरता मिशन के तहत एसिड अटैक विषय पर जागरूकता शिविर का आयोजन किया। शिविर में सीजेएम विवेक गोयल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने शिविर में कहा कि एसिड अटैक एक दंडनीय अपराध है। हमें इस प्रकार के अपराधों से दूर रहना चाहिए और लोगों को भी ऐसे अपराधों के बारें में जागरूक करना चाहिए। उन्होंने बताया कि सरकार ने भी इस प्रकार के पदार्थों की खुली बिक्री पर पाबंदी लगाई है। उन्होंने कहा कि यदि किसी एसिड अटैक पीडि़त व्यक्ति की आय डेढ़ लाख  से कम है तो उसे सरकार की ओर से मुफ्त कानूनी सहायता प्रदान की जाती है। इस मौके पर अधिवक्ता विजय साहनी ने विद्यार्थियों को उपरोक्त विषय के संबंध में अपने विचार व्यक्त किए। स्कूल के प्रधानाचार्य अनूप कुठियाल ने अतिथियों का स्वागत किया। साथ ही कहा कि वे समय-समय पर इस प्रकार के शिविरों का आयोजन कर विद्यार्थियों को उनके अधिकारों के बारे जागरूक करने का प्रयास करते रहें। इस अवसर पर मुख्याध्यापिका रंजना शर्मा, वेद प्रकाश, नरेश, मोहन लाल, संजीव , राजेश, संजीव, किरण वधन, रेखा राजपाल व सुमन लता मौजूद रहे।