युवाओं ने जाने नेतृत्त्व के गुण

लेदी स्कूल में सामुदायिक विकास प्रशिक्षण के दौरान बंाटा ज्ञान

यमुनानगर— नेहरु युवा केंद्र यमुनानगर ने खंड छछरौली के युवा मंडलों के सहयोग से राजकीय उच्च विद्यालय लेदी के स्कूल में पांच दिवसीय युवा नेतृत्त्व एवं सामुदायिक विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का शिविर लगाया गया। शिविर में जिला युवा समन्वयक डा.जीएस बाजवा ने युवा नेतृत्त्व के गुण, धारणा कौशल कला रोल एवं जिम्मेदारी तथा राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका पर विस्तार से चर्चा की। कंद्र के लेखाकार अमरजीत शर्मा ने नेहरु युवा केंद्र संगंठन का स्वरुप, कार्यक्रम प्रबंधन, कार्यक्रम आयोजित करने के तरीके, मापदंड तथा आने वाली समस्याओं के निवराण, युवा मंडल प्रबंधन बैठक का आयोजन युवा मंडलों के रिकार्ड बनाना, युवा मंडल क्या है, इसके स्वरुप, कार्यक्रम एवं सामाजिक दायित्व, सफल एवं असफ ल युवा मंडलों पर चर्चा इत्यादि विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। रमेश गुप्ता, डीआईओ ने डिजीटल भुगतान पर विस्तार से चर्चा की तथा प्रतिभागियों से मोबाइल पर कैशलैस भुगतान करना सिखाया। बलिंद्र कटारिया जिला सलाहकार स्वच्छ भारत मिशन ने स्वच्छ भारत अभियान पर विस्तार से चर्चा की।   शिविर में खंड छछरौली के विभिन्न युवा मंडलों 43 युवक एवं युवतियों ने दिन रात शिविर स्थल में रहकर भाग लिया। शिविर के आखरी दिन खंड छछरौली के विभिन्न गावों के 130 से अधिक युवाओं की भारत सरकार की राष्ट्रीय युवा नेता योजना के अंतर्गत खंड स्तरीय युवा ससंद कार्यक्रम के साथ र्स्टाट अप इंडिया, बेटी बचाओ का   आयोजन भव्य किया। कार्यक्रम के दौरान जिला युवा समन्वयक डा. जीएस बाजवा, डा. हेमंत मिश्रा, समाज सेवक पवन कुमार, रविंद्र कुमार लेदी ग्राम पचांयत सरपंच, जयकुमार जिला प्रभारी पंताजलि, बनाने में ग्राम पंचायत सरपंच लेदी, एनवाईवी श्वेता, रजनी, अजय पवन ने योगदान दिया।