राजधानी में धूप संग बर्फबारी

पर्यटकों ने हिल्सक्वीन में देखा रोमांचकारी नजारा

शिमला— राजधानी में बुधवार को पर्यटकों और स्थानीय लोगों ने एक अनोखा नजारा देखा। सुबह की शुरुआत खिली धूप के साथ हुई, लेकिन दोपहर तक आसमान में बादल घिरने लगे। इसके बाद बादलों और सूरज की आंख-मिचौनी शुरू हो गई और दोपहर बाद एक तरफ धूप खिली तो इसके साथ-साथ बर्फ भी गिरने लगी। बर्फ के हल्के फाहों और सूरज की किरणों के इस अनोखे मेल को देखकर शिमला पहुंचे पर्यटक रोमांचित हो गए। बर्फ के बीच पर्यटकों ने जमकर मस्ती की। इस दौरान रिज और मालरोड पर पर्यटकों का हुजूम उमड़ पड़ा और अधिकतर ने सेल्फी लेकर इस अद्भुत नजारे को अपने कैमरे में कैद कर लिया। हरियाणा से अपने दोस्तों के साथ शिमला पहुंचे रणवीर ने बताया कि शिमला का मौसम बेहद बढि़या है। जब वह सुबह होटल से बाहर निकले तो धूप खिली हुई थी, लेकिन शाम को धूप और बर्फबारी एक साथ देखने का मौका मिला। इसी तरह अन्य पर्यटकों के लिए भी यह धूप व बर्फबारी का नजारा रोमांचित करने वाला था। बुधवार दोपहर बाद हुई बर्फबारी के बाद तापमान में और भी गिरावट आ गई। बावजूद इसके मालरोड और रिज पर पर्यटकों ने खूब मस्ती की, वहीं बाजारों में लोगों ने ठंड से बचने के लिए अलाव जलाए। बाजार में दुकानों के बाहर जगह-जगह लोगों ने आग जलाकर ठंड को भगाने का प्रयास किया।