राज्य सरकार का जनता से विश्वासघात

भाजपा प्रभारी श्रीकांत शर्मा बोले, बेरोजगारी भत्ता देने से मुकरना शर्मनाक

बीबीएन— भाजपा के प्रदेश प्रभारी व राष्ट्रीय सचिव श्रीकांत शर्मा ने हिमाचल सरकार को विश्वासघातियों की सरकार कहा है। बेरोजगारी भत्ते के नाम पर सत्ता का सुख भोग रहे मुख्यमंत्री का बेरोजगारी भत्ता देने से मुकरना शर्मनाक है। श्री शर्मा ने कहा जहां कैश है, वहां कमीशन है और जहां कमीशन है, वहां कांग्रेस है और अगर कमीशन समाप्त होती है तो कांग्रेस समाप्त हो जाएगी। प्रदेश को कमीशन मुक्त बनाने के लिए पहले इसे कांग्रेसमुक्त बनाना होगा। भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के उद्घाटन सत्र में प्रदेश प्रभारी ने जहां वीरभद्र सरकार पर हमला बोला, वहीं कार्यकर्ताओं से चुनावी साल में एकजुट होकर कमल खिलाने का भी आह्वान किया। उन्होंने कहा कि जनता की अपेक्षाएं भाजपा व भाजपा कार्यकर्ताओं से हैं, ऐसे में चाहिए कि वे जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरते हुए प्रदेश को भ्रष्टाचारमुक्त व कांग्रेसमुक्त बनाने के लिए दिन-रात मेहनत करें। प्रदेश कांग्रेस सरकार बिन मांगे मिल रहीं सौगातों का फायदा उठाने में भी नाकाम साबित हुई है और अपनी नाकामियों का ठीकरा भेदभाव के आरोप लगाकर भाजपा पर फोड़ना चाहती है। विमुद्रीकरण को एक ऐतिहासिक व साहसिक फैसला करार देते हुए श्रीकांत शर्मा ने कहा कि देशहित व जनहित में लिए गए इस ऐतिहासिक फैसले का विरोध करके कांग्रेस सहित कुछ विपक्षी दलों ने यह जता दिया है कि उनके लिए दलहित देशहित से कहीं अधिक है। उन्होंने कहा कि अढ़ाई वर्षों में मोदी सरकार की बड़ी सफलता यह मानी जाएगी कि उन्होंने एक भ्रष्टाचार मुक्त सरकार दी है। इस अवधि में मोदी सरकार ने वह कर दिखाया है, जो कांग्रेस पिछले 60 वर्षों में नहीं कर पाई है। सत्र में प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती, अनुराग ठाकुर, रामस्वरूप शर्मा, पवन राणा, प्रवक्ता डा. राजीव बिंदल सहित प्रदेश भर से आए करीब 300 पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया।

मौत पर भी सियासत

श्रीकांत शर्मा ने कहा कि कांग्रेस मौत पर भी राजनीति करती है। नोटबंदी की अवधि के दौरान हुई संदेहास्पद मौतों पर प्रश्नचिन्ह खड़ी करने वाली कांग्रेस यह भूल रही है कि उनके शासनकाल के 10 वर्षों में देश में लगभग तीन लाख 50 हजार किसानों ने आत्महत्या की थी।