रिस्की सड़कों पर न करें ड्राइव

चंबा —  प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश-बर्फबारी में सर्पीली पहाड़ की सड़कों पर निगम प्रबंधन ने स्थित को भांपते हुए गाड़ी को ले जाने के निर्देश दिए हैं। परिवहन मंत्री जीएसबाली की ओर से बारिश व बर्फबारी के दौरान रिस्की बने सड़क मार्गों सुरक्षा को लेकर डाली गई पोस्ट के बाद निगम प्रबंधन ने भी सभी चालकों परिचालकों को बर्फीली व उबड़, खाबड़ भरी सड़कों पर जहां तक पोसिबल वहीं तक गाड़ी ले जाने की बात कही। तरोताजा हिमपात से पहले हुई बारिश व बर्फबारी के बाद दर्जन से अधिक रूटों पर एचआरटसीसी के बसें निर्धारित रूट तक नहीं जा रही हैं। बैरागढ़, जसौरगढ़, मंगली, सनवाल, चरड़ा, लंगेरा भांदल व हिमगिरि अलावा जनजातीय क्षेत्र भरमौर व होली मार्ग पर रात्रि के समय जाने वाली एचआरटीसी की बसें मुख्य स्टेशनों पर नहीं पहुंच रही है। स्टेशनों पर जल्दी पहुंचने वाली निगम की बसें भी वापस सुरक्षित स्थानों पर लौट रही हैं। मौसम साफ होने पर सड़कों पर कोहरा जम जाने से बढ़ रही फिसलन से वाहन अनकंट्रोल हो रहे हैं। निजी वाहन चालक जान को जोखिम में डाल कर  रिस्क भरे सड़क मार्ग पर गाडि़यों को ले जा रहे हैं, लेकिन  परिवहन मंत्री की पोस्ट के बाद एचआरटीसी के चालक इस तरह का खतरा मौल नहीं  ले रहे हैं। उधर, निगम प्रबंधन चंबा अनूप राणा का कहना है कि स्थिति व सुरक्षा को देखते हुए ही मार्ग पर गाड़ी को ले जाया जाए। ताकि किसी तरह की अनहोनी का खतरा  पैदा न हो सके।

चंबा में शीतलहर का प्रकोप तेज

चंबा-पहाड़ी क्षेत्रों में हुई बर्फबारी व मैदानों में बारिश के बाद प्रचंड ठंड की चपेट में आए पहाड़ी जिला चंबा के लोगों को रविवार धूप सेंकने का आंनद भी नहीं मिल पाया। मंगलवार को चंबा सहित आस-पड़ोस के क्षेत्रोंं में दिनभर आसमान में  बादल छाए रहने से दिन के समय भी लोगों को घर की चार दीवारी के अंदर ही रहना पसंद किया।