वर्ल्ड हर्बल फारेस्ट को पतंजलि से मिलाएंगे हाथ

चंडीगढ़— हरियाणा के स्वास्थ्य एवं खेल मंत्री अनिल विज ने कहा कि मोरनी में बनाए जा रहे वर्ल्ड हर्बल फारेस्ट के लिए शीघ्र ही पतंजलि योग पीठ के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर होंगे, ताकि उनकी सहायता से फारेस्ट को शीघ्र विकसित किया जा सके। श्री विज ने बताया कि हर्बल फारेस्ट की सभी औपचारिकताएं शीघ्र पूरी की जाएंगी। इसके लिए केंद्र सरकार ने भी सहायता का भरोसा दिलाया है। उन्होंने कहा कि खिलाडि़यों को नौकरी देने के विषय में गठित कमेटी की बैठक हुई थी, जिसमें यह स्वीकार किया गया कि सभी योग्य उम्मीदवारों को इसका लाभ दिया जाएगा। इसके लिए उन्हें आवेदन करने का उचित समय दिया जाएगा, जिससे सभी खिलाडि़यों को समान अवसर प्राप्त करवाए जा सके। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि विभाग का करीब 76 फीसदी बजट खर्च हो चुका है, जिसमें अनेक विकास कार्यों को शुरू किया गया है। इसके अलावा शेष बजट भी 31 मार्च तक खर्च हो जाएगा। स्वास्थ्य विभाग में पैरामेडिकल स्टाफ से लेकर चिकित्सकों तक सभी के तबादले फरवरी-मार्च माह में केवल ऑनलाइन किए जाएंगे। ऑफलाइन कोई तबादला नहीं किया जाएगा।