शानदार सेरेना शिखर पर

आस्ट्रेलियन ओपन के साथ 23वां ग्रैंड स्लैम जीता, नंबर बन की कुर्सी पर भी कब्जा

मेलबोर्न— अमरीका की विलियम्स बहनों के बीच आस्ट्रेलियन ओपन के खिताबी मुकाबले में छोटी बहन सेरेना ने बड़ी बहन वीनस विलियम्स को शनिवार को लगातार सेटों में 6-4, 6-4 से पराजित करने के साथ ही रिकॉर्ड 23 वां ग्रैंड स्लैम खिताब अपने नाम कर लिया और इसके साथ ही वह फिर से दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी बन गईं। दूसरी सीड सेरेना ने 13वीं सीड वीनस को एक घंटे 21 मिनट तक चले मुकाबले में 6-4, 6-4 से पराजित किया। वीनस और सेरेना नौवीं बार किसी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में आमने-सामने हुई थीं, जहां छोटी बहन सेरेना ने बाजी मारते हुए रिकार्ड 23वीं बार ग्रैंड स्लैम खिताब जीत लिया और टेनिस के ओपन युग के इतिहास का नया रिकार्ड बना दिया। 35 वर्षीय सेरेना का यह सातवां आस्ट्रेलियन ओपन खिताब है और इसके साथ ही वह जर्मनी की स्टेफी ग्राफ (22) को पीछे छोड़कर टेनिस के 1968 में प्रोफेशनल बनने के बाद से सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाली खिलाड़ी बन गई। सोमवार को जब नई विश्व रैंकिंग जारी होगी तो सेरेना फिर से नंबर एक खिलाड़ी बन जाएंगी।

सेरेना विलियम्स के ग्रैंड स्लैम खिताब

2003, 2005, 2007, 2009, 2010, 2015, 2017, तीन फ्रेंच ओपन 2002, 2013, 2015, सात विंबलडन  2002, 2003, 2009, 2010, 2012, 2015, 2016 और छह यूएस ओपन 1999, 2002, 2008, 2012, 2013, 2014