सपा की आपाधापी बरकरार

पसोपेश में मुलायम; प्रेस कान्फ्रेंस टाली, सुलह में अमर रोड़ा

लखनऊ – समाजवादी पार्टी में अखिलेश और मुलायम सिंह यादव के बीच जारी रस्साकशी हर दिन नया मोड़ ले रही है। शुक्रवार को पूरे दिन जारी रही सुलह की कवायद बेनतीजा रही। अखिलेश खेमा किसी समझौते के बजाय दिल्ली में चुनाव आयोग के सामने खुद को सपा का असली हकदार बताने में जुटा है। उधर, मुलायम खेमा भी अध्यक्ष पद को लेकर पीछे हटने को तैयार नहीं है। चुनावी गठजोड़ के लिए अखिलेश खेमा अब कांग्रेस से तालमेल की तैयारी भी कर रहा है। शुक्रवार को लखनऊ में सुबह से शाम तक मुलाकातों व बातचीत के कई दौर के बाद अंततः मुलायम सिंह यादव मीडिया से बातचीत करने के लिए तैयार हुए, पर ऐन वक्त पर मध्यस्थ बने आजम खां ने प्रेस कान्फ्रेंस रद्द करा दी। लखनऊ में चार विक्रमादित्य मार्ग स्थित मुलायम सिंह आवास पर सुबह से नेताओं के आने व मिलने का सिलसिला शुरू हुआ। पहले अमर सिंह वहां पहुंचे और कुछ ही समय बाद वहां से लौट कर अपने गोमती नगर स्थित आवास आ गए। शिवपाल यादव मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मिलने पांच कालिदास मार्ग चले गए। इस बीच चर्चा रही कि अमर सिंह ने पार्टी ने इस्तीफे की पेशकश की है और खुद का इसका ऐलान करेंगे, पर बाद में ऐसा हुआ नहीं। इसके बाद शिवपाल ने मुलायम से मुलाकात की। वहां पर बेनी प्रसाद वर्मा व नारद राय को बुला लिया गया। अमर सिंह दोबारा मुलायम के यहां पहुंचे। इनकी बातचीत के बाद अमर सिंह निकल गए। उनके जाने के बाद आजम खां मुलायम से मिलने गए। इनके बीच खासी अहम बातचीत हुई। सुबह से सुलह के फार्मूले पर दोनों पक्षों के नेताओं में सहमति बनाने की कोशिशें होती रहीं।