सफेद सुनामी निगल गई पांच करोड़

चंबा —  बर्फबारी व बारिश के कारण बीते 24 घंटों के दौरान जिला में सवा पांच करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। बर्फबारी व बारिश से सबसे अधिक नुकसान लोक निर्माण विभाग को उठाना पड़ा है। बर्फबारी व बारिश के कारण बिगड़े हालातों पर प्रशासन कड़ी निगाह रखे हुए हैं। बर्फबारी व बारिश के कारण बंद सड़कों और क्षतिग्रस्त पेयजल व बिजली लाइनों को दुरुस्त करने का कार्य युद्धस्तर पर आरंभ कर दिया गया है। यह जानकारी डीसी सुदेश मोख्टा ने दी। उन्होंने बताया कि अब तक लोक निर्माण विभाग द्वारा चार करोड़ रुपए की राशि के नुकसान का आकलन किया है। इसी तरह सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग ने भी 24 घंटों के दौरान 89 लाख रुपए के नुकसान का आकलन किया है। विभाग के मुताबिक बीते 22 घंटों के दौरान जिला में 55 पेयजल स्कीमें प्रभावित हुई है। विद्युत बोर्ड को भी इस अवधि के दौरान एक करोड़ दस लाख का नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि अभी तक जिले में बर्फबारी और बारिश के चलते कुल पांच करोड़ 21 लाख से ज्यादा का नुकसान बीते 24 घंटों के दौरान ही हुआ है। जिला के सभी एसडीएम भी अलर्ट पर हैं। बहरहाल, बर्फबारी व बारिश के कारण लोनिवि, आईपीएच व बिजली बोर्ड को चंबा जिला में बीते 24 घंटों के दौरान सवा पांच करोड़ का नुकसान उठाना पड़ा है।