साढ़े 11 करोड़ की करारी चपत

चंबा – बर्फबारी व बारिश से चंबा जिला में अब तक 11 करोड़ 53 लाख रुपए की राशि के नुकसान का आकलन किया जा चुका है। बर्फबारी व बारिश से अकेले लोक निर्माण विभाग को ही साढ़े करोड़ का नुकसान हुआ है, जबकि बीते 24 घंटों के दौरान नुकसान का आंकड़ा तीन करोड़ 38 लाख रहा है। यह जानकारी उपायुक्त चंबा सुदेश मोख्टा ने दी। उन्होंने बताया कि पहली जनवरी से लेकर अब तक पांच व्यक्तियों की जानें जा चुकी हैं। तीन मकानों को पूर्ण रूप से नुकसान पहुंचा। और इस नुकसान का आकलन पांच लाख से ज्यादा का किया गया है। सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग को भी अभी तक 89 लाख रुपए का नुकसान उठाना पड़ा है। बिजली बोर्ड ने भी एक करोड़ दस लाख के नुकसान की रिपोर्ट भेजी है। उन्होंने कहा कि जिले के सभी उपमंडलों से रोजाना नुकसान को लेकर रिपोर्ट प्राप्त की जा रही है। और संकलित रिपोर्ट राज्य सरकार को भेजी जा रही है। प्रभावित परिवारों को तुरंत राहत देने के निर्देश भी संबंधित एसडीएम को दे दिए गए हैं। उपायुक्त ने बताया कि प्रशासन की ओर से पहले ही अलर्ट जारी कर लोगों से खराब मौसम के बीच घर से बाहर न निकलने की एहतियात दी जा चुकी है। बहरहाल, चंबा जिला में पहली जनवरी के बाद बर्फबारी व बारिश के कारण अब तक साढ़े 11 करोड रुपए के नुकसान का आकलन किया जा चुका है।