साबापुर में समझाई संसद की कार्यप्रणाली

नेहरू युवा केंद्र ने कार्यक्रम में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर भी की चर्चा

यमुनानगर— नेहरू युवा केंद्र, यमुनानगर ने ग्रामीण युवा विकास मंडल, साबापुर के सहयोग से गांव साबापुर में भारत सरकार की राष्ट्रीय युवा नेता योजना के अंर्तगत खंड स्तरीय पड़ोस युवा संसद का आयोजन किया। नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा समन्वयक डा. जीएस बाजवा के प्रतिनिधि लेखाकार अमरजीत शर्मा ने विभिन्न युवा मंडलों के सदस्यों को युवा संसद पर चर्चा करते हुए   बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, सुशासन, मेक इन इंडिया एवं गांव की मूलभूत सुविधाओं से अवगत करवाया। राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका, सामुदायिक विकास में युवा मंडलों की भूमिका, कौशल विकास इत्यादि विषयों पर विस्तार से चर्चा की। डा. हेमंत मिश्रा ने खंड पड़ोस युवा संसद की अध्यक्षता करते हुए प्रधानमंत्री जनधन योजना, एवं डिजिटल इंडिया विषयों पर प्रतिभागियों को जानकारियां उपलब्ध करवाई गइर्ं। डा. उदयभान ने पर्यावरण एवं जल संरक्षण, महिला सशक्तिकरण पर विस्तार से चर्चा की । जिला सूचना अधिकारी रमेश गुप्ता ने डिजिटल कैशलैस प्रणाली पर विस्तार से चर्चा की। बलिंद्र कटारिया जिला सलाहकार स्वच्छ भारत मिशन पर जानकारी दी। इस अवसर पर ग्राम पंचायत सरपंच निशारानी, समाजसेवक भानुराम, कवंरपाल साबापुर तथा विभिन्न युवा मंडलों के सदस्य उपस्थित रहे।