स्कूलों में मिड-डे मील की करें जांच

उपायुक्त यमुनानगर ने बैठक में विभाग के अधिकारियों को दिए निर्देश

यमुनानगर— उपायुक्त डा. एसएस फूलिया ने अपने कार्यालय में शिक्षा विभाग से संबंधित अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि शिक्षा में गुणात्मक सुधार लाएं, जिससे स्कूलों में बच्चों के चहुंमुखी विकास के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेलकूद के द्वारा व्यक्तित्व का विकास किया जाए। उपायुक्त ने जिला शिक्षा अधिकारी व खंड शिक्षा अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि स्कूलों में जाकर अचानक निरीक्षण करेें। स्कूलों में बच्चों से बातचीत कर सवाल जवाब करें और संबंधित अध्यापक को अपने साथ रखें। इसके अलावा मिड-डे मील का निरीक्षण करें साथ ही बनाए जा रहे मध्यान भोजन को खाकर चैक करें। उन्होंने कहा कि स्कूल के अन्य मुद्दों पर भी अध्यापकों के साथ मीटिंग कर जानकारी लें, जो गरीब व कमजोर छात्र-छात्राएं हैं, उनके लिए स्पेशल क्लास लगाएं। स्कूलों में बच्चों को स्वच्छ भारत मिशन, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ व कैशलैस योजना के बारे में भी बताएं। उन्होंने सरकार द्वारा निर्धारित शिक्षा मानकों में सुधार करने और सभी पैरामीटर ठीक करने तथा स्कूलों में बच्चों एवं अध्यापकों की हाजिरी 98 प्रतिशत करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर  भारत भूषण कौशिक,आनंद चौधरी, कर्ण अलाहवादी,  डा. धर्मवीर सिंह, सभी खंड शिक्षा अधिकारी भी उपस्थित थे।