स्वयंसेवियों ने रैली निकाल समझाया कैशलैस लेन-देन

यमुनानगर —  छछरौली कालेज की एनएसएस, एनसीसी यूनिट ने  कैशलैस ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने के लिए जागरूकता रैली निकाली। रैली की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डा. सुनील तनेजा ने की। इस अवसर पर प्राचार्य ने स्वयंसेवकों तथा कैडेटस को सरकार की मुहिम से जुड़ने के लिए प्रेरित किया। प्राचार्य ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। इस अवसर पर एनसीसी अफसर प्रो.प्रतिभा ने स्वयंसेवकों व कैडेटस को यूएसएसडी तथा ईपीएस के संबंध में जानकारी दी। रैली छछरौली के मुख्य बाजार से निकाली गई तथा सभी लोगों को कैशलैस लेन-देन को करने के लिए प्रोत्साहित किया। लोगों को कैशलैस ट्रांजेक्शन के तरीके  भी बताए। स्वयंसेवक एवं कैडेटस ने छछरौली वासियों से कैशलैस ट्रांजक्शन के उनके अनुभवों के बारे में भी पूछा। कैडेटस  तथा स्वयंसेवकों ने लोगों को कैशलैस लेन-देन पर ध्यान रखने वाली सावधनियों की भी जानकारी दी।  इस अवसर पर प्रो.  बलजीत कौर, प्रो.संजीव कुमार, प्रो. अशोक बंसल तथा प्रो. प्रतिभा  उपस्थित थी।