हरियाणा के हर जिला में खुलेंगी 20 खेल नर्सियां

चंडीगढ़ – हरियाणा के खेल एवं युवा कार्यक्रम मंत्री अनिल विज ने कहा कि ओलंपिक व अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में देश के लिए पदक जीतने के उद्देश्य से हरियाणा के प्रत्येक जिला में 20, 20 खेल नर्सियां स्थापित की जा रही हैं और इन नर्सियों में छोटी आयु के बच्चों को उनकी रुचि के खेल का प्रशिक्षण देने के साथ-साथ प्रतिमाह 1500 से 2000 रुपए तक की छात्रवृत्ति भी दी जाएगी। नर्सरी चलाने वाले विद्यालय अथवा संस्थान को खेल उपकरणों के लिए 1.25 लाख रुपए की राशि भी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी 6500 गांवों में योग और व्यायामशालाएं स्थापित की जाएगी और इस वर्ष लगभग 900 व्यायामशालाएं बनकर तैयार हो जाएंगी। लगभग दो एकड क्षेत्र में बनने वाली व्यायामशालाओं में प्रशिक्षण के लिए कोच भी उपलब्ध रहेंगे और इसके लिए योग प्रशिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया जारी है। खेल मंत्री ने कहा कि हर जिला में अंतरर्राष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाओं के लिए स्टेडियमों का निर्माण किया जा रहा है और अंबाला में 42 करोड़ रुपए की लागत से फुटबाल और एथलेटिक ट्रैक का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्टेडियम के टेंडर जारी हो चुके हैं और शीघ्र ही इसका शिलान्यास किया जाएगा।  इसके अलावा, अंबाला में 22 एकड़ क्षेत्र में लगभग 200 करोड़ रुपए की लागत से अंतरराष्ट्रीय स्तर के शहीद स्मारक का निर्माण पांच एकड़ क्षेत्र में लगभग 20 करोड़ रुपए की लागत से रीजनल साइंस सेंटर, 16 करोड़ रुपए की लागत से सुभाष पार्क का जीर्णोद्धार और सौंदर्यकरण, पांच राष्ट्रीय राजमार्गों को जोड़ने के लिए लगभग चार हजार करोड़ रुपए की लागत से रिंग रोड, रेलवे स्टेशन से जगाधरी रोड़ तक छह मार्गी सड़क तथा निगम क्षेत्र के शहरी व ग्रामीण इलाके के प्रत्येक घर तक सीवरेज बिछाने के लिए 112 करोड़ की परियोजनाएं स्वीकृति करवाई गई हैं।