हिंसा में 20 से ज्यादा शिकार

किनशासा — कांगो के दक्षिण पूर्वी इलाके में नृजातीय समूह बंतुस तथा पिगमिज के बीच हिंसा में 20 अधिक लोगों की मौत हो गई है जिनमें ज्यादातर महिलाएं हैं। संयुक्त राष्ट्र संयुक्त मानवाधिकार कार्यलय (यूएनजेएचआरओ) के प्रमुथ जोश मारिया अरनाज ने कहा कि गत 11 जनवरी से अब तक मोबा में जारी हिंसा से कम से कम 24 लोगों की मौत हो गई है, जिनमें 19 महिलाएं शामिल हैं।