हिमाचल भाजपा प्रभारी बदलेंगे

मौजूदा इंचार्ज श्रीकांत को मिला मथुरा विधानसभा क्षेत्र से टिकट

शिमला – हिमाचल के भाजपा प्रभारी व राष्ट्रीय सचिव श्रीकांत शर्मा का प्रदेश प्रभार बदलने की तैयारी है। उन्हें विधानसभा चुनावों में यूपी के मथुरा से टिकट मिला है। जाहिर है अब वह प्रदेश को ज्यादा समय नहीं दे पाएंगे। हिमाचल में इसी वर्ष 25 दिसंबर को वीरभद्र सरकार का पांच वर्ष का कार्यकाल पूरा होगा, यानी इस चुनावी वर्ष में पार्टी की दिशा तय करने के लिए प्रभारी की खास अहमियत रहती है। उस नजरिए से श्रीकांत शर्मा, जिन्होंने प्रदेश में बेहतरीन कार्य किया है, वह अब ज्यादा समय नहीं दे पाएंगे। लिहाजा पार्टी के भीतर नए प्रभारी की चर्चाएं तेज हो गई हैं। सूत्रों के मुताबिक इसी महीने नए प्रभारी का ऐलान हो सकता है। इससे पहले भी  लोकसभा चुनावों में व्यस्तताओं के चलते पूर्व प्रभारी कलराज मिश्र को भी ऐसे ही बदला गया था। लिहाजा अब मौजूदा प्रभारी को बदलने की तैयारियां चल रही हैं। यही वजह रही कि पिछले डेढ़ महीने से कोर ग्रुप की बैठक भी निर्धारित नहीं की जा रही है। भाजपा हाइकमान के निर्देश पर हर महीने ऐसी बैठकें आयोजित किया जाना लाजिमी है। हालांकि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का दावा है कि बद्दी में आयोजित कार्यसमिति की बैठक में आवश्यक मुद्दों पर चर्चा हो चुकी है, लिहाजा ऐसी बैठक हो, यह भी जरूरी नहीं, जबकि ज्यादातर नेताओं का कहना था कि कोर ग्रुप की बैठक आवश्यक होती है, जिसकी रिपोर्ट हाइकमान को भेजनी पड़ती है। हिमाचल में कांग्रेस के साथ भाजपा ने भी विधानसभा चुनावों के लिए कसरत तेज कर दी है। हर बैठक में भाजपा के प्रभारी अभी तक हिमाचल पहुंचते रहे हैं। लिहाजा अब श्रीकांत शर्मा की व्यस्तताओं के कारण नए नेता के लिए तलाश शुरू कर दी गई है। पार्टी से जुड़े खास सूत्रों का कहना है कि इसी महीने नए प्रभारी के नाम का ऐलान हो सकता है।