होमगार्ड्ज को पुलिस के बराबर वेतन

रोहतक में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री खट्टर ने की घोषणा

चंडीगढ़— हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेश में गृहरक्षी बल के जवानों को भी पुलिस के समान वेतन दिया जाएगा। मुख्यमंत्री सोमवार को रोहतक में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि केवल दो प्रतिशत आबादी वाले हरियाणा के युवाओं की देश की सेनाओं में 10 प्रतिशत भागीदारी है, इसलिए प्रदेश के युवाओं के इसी जज्बे को देखते हुए केंद्र सरकार से झज्जर में भी सेना भर्ती कार्यालय खोलने की मांग की गई है। उन्होंने कहा कि भारत की सेना में लगभग 12 लाख जवान हैं। हरियाणा की कुल जनसंख्या देश की केवल दो प्रतिशत है और देश की सेनाओं में हमारे प्रदेश के 10 प्रतिशत युवा हैं। उन्होंने कहा कि सेना के प्रति युवाओं के रुझान को देखते हुए प्रदेश के युवाओं को ज्यादा से ज्यादा अवसर प्रदान करने के लिए केंद्र सरकार से झज्जर में भी सेना भर्ती कार्यालय खोलने की मांग की गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि लगभग सवा दो साल पहले प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी थी। उन्होंने कहा कि पिछले साल प्रदेश में सात हजार पुलिसकर्मियों की भर्ती की गई और इस साल भी पुलिस में सात हजार भर्तियां होने जा रही हैं। उन्होंने कहा कि अगले एक महीने में पुलिस विभाग में लगभग 2800 भर्तियां होंगी, जिनमें रोहतक व सोनीपत में एक हजार और झज्जर में 500 व पानीपत में 300 भर्तियां होंगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में क्रांति लाने की जरूरत है। इस अवसर पर सहकारिता मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस जैसे महान लोगों के कारण ही हमें आजादी मिली। उन्होंने कहा कि नेताजी का एजेंडा था, सबका साथ सबका विकास और वर्तमान सरकार इसी एजेंडे पर चल रही है। उन्होंने कहा कि हमारे प्रदेश की मिट्टी में बहुत ताकत है और फौगाट बहनों ने यह बात पुरी दुनिया में साबित कर दी है। उन्होंने कहा कि वे देश की जनता के आभारी हैं, जिन्होंने नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री के रूप में देश की सेवा करने का मौका दिया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने हरियाणा स्वतंत्रता सम्मान समिति के चेयरमैन एवं आईएनए के सिपाही चौधरी ललित राम का शाल भेंट कर स्वागत किया।