15 को हुडा रेजिडेंट्स एसोसिएशन का गठन

नारायणगढ़— हुडा रेजिडेंट्स वैलफेयर एसोसिएशन के महासचिव सतीश सेठी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि अगले दो साल के लिए एसोसिएशन की कार्यकारिणी का गठन करने के लिए सेक्टर वासियों की आम सभा 15 जनवरी को सायं तीन बजे कालेज रोड पर स्थित हुडा के टयूबवेल पर बुलाई गई है। उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार ने सेक्टर वासियों को मिल रही साफ-सफाई, स्ट्रीट लाइट, पीने के पानी, सीवरेज तथा पार्कों इत्यादि की जन सुविधाओं के रख-रखाव की जिम्मेदारी  हुडा से लेकर नगरपालिका को सौंपने का फैसला किया था। इस जन विरोधी फैसले का सेक्टर वासियों ने पुरजोर विरोध करते हुए हलका विधायक एवं राज्य मंत्री को ज्ञापन देकर मांग की थी कि सरकार इस फैसले को रद्द करे। परंतु कोई सुनवाई नहीं हुई। इससे सेक्टर में साफ-सफाई का बुरा हाल हो गया है, क्योंकि हुडा प्रशासन द्वारा जिन आठ सफाई कर्मचारियों को सेक्टर की सफाई का जिम्मा सौंपा हुआ था उनको काम से हटा दिया गया है। आम सभा में जहां नई कार्यकारिणी का चुनाव किया जाएगा वहीं सेक्टरवासियों को आ रही समस्याओं के समाधान के लिए रणनीति भी बनाई जाएगी।