218 बीघा जमीन सरकार में निहित

सोलन — हिमाचल प्रदेश भू-सुधार अधिनियम की धारा के तहत एक बड़ी कार्रवाई करते हुए सोलन जिला प्रशासन ने 218 बीघा भूमि को प्रदेश सरकार में निहित करने के आदेश जारी किए हैं। निहित की गई इस भूमि की कीमत 20 करोड़ के करीब आंकी गई है। जिला दंडाधिकारी एवं समाहर्ता सोलन राकेश कंवर ने हिमाचल प्रदेश भू-सुधार अधिनियम की धारा-118 के उल्लंघन के मामलों में निर्णय देते हुए 218 बीघा भूमि हिमाचल प्रदेश सरकार में निहित करने का आदेश जारी किया है। उन्होंने यह निर्णय नौ मामलों में जारी किए हैं। इसमें प्रदेश सरकार द्वारा गठित विशेष जांच दल द्वारा जांच किए गए मामले भी शामिल हैं।