500 के नोट का रंग उतरा

मलोखर में एटीएम से निकाला नोट पांच दिन बाद पड़ा फीका

मलोखर—  केंद्र सरकार और भारतीय रिजर्व बैंक के 500 रुपए और 2000 रुपए के रंगों को लेकर किए जा रहे दावों ने उस समय दम तोड़ दिया,जब मलोखर बैंक की एटीएम से निकाले गए 500 रुपए के नोटों का रंग फीका पड़ गया। मलोखर स्थित एटीएम कई दिनों से बिना पैसों के लोगों के लिए परेशानी का कारण बनी हुई थ्ी। इस एटीएम का संचालन प्राइवेट कंपनी द्वारा किया जाता है। कुछ दिन पहले इस एटीएम में कंपनी द्वारा 500 रुपए के नोट डाले गए थे, ताकि लोगों की पैसों की किल्लत को कम किया जा सके परंतु इस में निकले जा रहे 500 रुपए के नोटों का रंग कुछ दिनों बाद फीका पड़ने लगा। ऐसा ही एक मामला सामने आया है। नोट की शक्ल देखने पर यह पहचान में नहीं आ रहा है, जो लोगों के लिए एक और बड़ी मुसीबत बनकर खड़ी हो गई है। दस दिन पहले थाच निवासी बिट्टू शर्मा, जो पेशे से एक अध्यापक हैं,ने उक्त एटीएम से 2000 की राशि निकली। एक हजार रुपए उन्होंने किसी को लौटाने थे, जिसके बाद उनके पास 1000 रुपए बच गए।  उनका रंग 4-5 दिन बाद खराब हो गया। यह 500 के नोट किसी भी जगह नहीं चल रहे हैं। बिट्टू शर्मा ने बताया कि बैंक में भी इन नोटों को लेने से  मना कर दिया।  उधर, बैंक कर्मचारियों से बात की गई तो उस ओर से जवाब मिला कि इस प्रकार के नोटों को लेकर कोई भी नोटिफिकेशन अभी तक नहीं आई है। बहरहाल लोगों में भी दहशत है कि कहीं उनके नोट का भी रंग न फीका पड़ जाए।