अंतरराष्ट्रीय मंडी शिवरात्रि मेले की इनामी राशि बढ़ी

मंडी – अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि मेला-2017 के उपलक्ष्य पर 18 फरवरी को प्रातः साढ़े नौ बजे सेरी मंच से ओपन हाफ मैराथन (पुरुष एवं महिला) का आयोजन किया जाएगा। उपायुक्त एवं अध्यक्ष शिवरात्रि मेला समिति इसका शुभारंभ करेंगे। ओपन हाफ मैराथन पुरुष वर्ग (21 किमी)में प्रथम पुरस्कार 21 हजार, द्वितीय पुरस्कार 11 हजार रुपए, तृतीय पुरस्कार सात हजार रुपए, अतिरिक्त पांच सांत्वना पुरस्कार 1500 रुपए प्रति खिलाड़ी दिए जाएंगे। ओपन हाफ मैराथन महिला वर्ग (11 किमी) 21 हजार रुपए, द्वितीय पुरस्कार 11 हजार रुपए, तृतीय पुरस्कार सात हजार रुपए, अतिरिक्त पांच सांत्वना पुरस्कार 1500 रुपए प्रति खिलाड़ी दिए जाएंगे।  फन रन में भी आयु सीमा 10-16 वर्ष व 35-60 वर्ष से उपर के वर्ग में प्रथम पुरस्कार 2100 रुपए, द्वितीय 1100 रुपए व तृतीय पुरस्कार 700 रुपए के अतिरिक्त सांत्वना पुरस्कार वितरित किए जाएंगे। फन रन का कोई प्रवेश शुल्क नही होगा। इसके अतिरिक्त प्रवेश शुल्क 100 रुपए निर्धारित किया गया है। इच्छुक खिलाडि़यों का 17 फरवरी को प्रातः दस से सायं पांच बजे तक पुलिस लाइन मंडी में चिकित्सा परीक्षण किया जाएगा।