अदालत जल्द निपटाएगी जाट आरक्षण मामला

चंडीगढ़— हरियाणा के गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव  राम निवास ने कहा कि हाल ही में पांच सदस्यीय समिति के साथ जाट आरक्षण संघर्ष समिति की साकारात्मक बातचीत हुई और यह कोई अंतिम बैठक नहीं हैं। महत्वपूर्ण मुद्दों के निपटान के लिए अगले चरण की बैठक होनी है। सरकार मुदों पर विचार कर रही है। श्री राम निवास वीडियो काफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के मंडल आयुक्तों, उपायुक्तों, पुलिस अधीक्षकों और पुलिस आयुक्तों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आरक्षण का मामला जो न्यायालय के विचाराधीन है, के शीघ्र निपटान के लिए अदालत से अनुरोध किए जाने पर मुकदमें की डे-टू-डे हेयरिंग शुरू हो गई है और संभवतः शीघ्र  मामले का निपटान हो जाएगा।