इंदौरा में हेरोइन, औट में चरस संग युवक दबोचा

ठाकुरद्वारा, मीलवां, औट— थाना इंदौरा के तहत टांडा मोड़ पर एक युवक को 6.10 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) सहित गिरफ्तार किया गया है। आरोपी  की पहचान प्रदीप  पुत्र सुरिंद्र कांत निवासी नंगल घोघरा   होशियारपुर के रूप में हुई है। पुलिस ने कार और हेरोइन को कब्जे में लेकर आरोपी को गिरफ्तार कर  कार्रवाई शुरू कर दी है। एसडीपीओ मेघनाथ चौहान ने बताया कि सूचना के आधार पर हवलदार हंस राज , मेघराज, पदमदेव और परमजीत सहित पुलिस पार्टी ने टांडा मोड़ पर नाकाबंदी कर दी। इस दौरान  तियोड़ा की तरफ से आ रही कार की तलाशी तो चालक की जेब से  6.10 ग्राम चिट्टा पकड़ा गया। आरोपी की शिनाख्त पर पुलिस ने बरोटा की लक्ष्मीदेवी को भी गिरफ्तार कर लिया है। उधर, मंडी के औट क्षेत्र में पुलिस ने एक युवक को चरस की बड़ी खेप के साथ गिरफ़्तार किया है।  युवक के पास से पुलिस ने एक किलो 900 ग्राम चरस बरामद की है, जिसकी कीमत लाखों  में है। आरोपी कुल्लू निवासी दीनानाथ बस में लेकर इसे जा रहा था, लेकिन पुलिस के हत्थे चढ़ गया। औट पुलिस ने चरस को कब्जे में लेने के साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।  कोर्ट ने आरोपी को  पुलिस रिमांड पर भेज दिया  है।