उदासीन रवैया पंचकूला के पार्कां पर भारी

पंचकूला— भाजपा के जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा ने  बयान जारी करते हुए निगम की मेयर को दो टूक पार्क कमेटियों की राशि भुगतान करने को कहा। शर्मा ने कहा की पंचकूला की मेयर के उदासीन रवैये के कारण शहर के पार्कों की खस्ता हालत है। चार महीने से पार्क कमेटी को मिलने वाली राशि का भुगतान नहीं हुआ।  बीते कुछ समय से कमेटी मेंबर अपनी जेब से पैसा लगाकर पार्कों की देख-रेख कर रहे हैं। इसी उम्मीद से कि उन्हें जल्द ही निगम द्वारा पैसा मिल जाएगा। निगम मेयर से संपर्क करने के बावजूद भी पार्कों की देखभाल की बकाया राशि का भुगतान नहीं हुआ है। कब तक मेंबर अपनी जेब से पैसा लगाते रहेंगे। आमजन से भाजपा पंचकूला को पता चला कि कुछ पार्कों के बिलों की अदायगी में गड़बड़ी है। अगर कुछ पार्कों का गलत भुगतान हुआ है, तो उन पार्कों की निगम द्वारा जांच कराई जाए और जल्द से जल्द बाकी पार्कों की बकाया भुगतान किया जाए। जिलाध्यक्ष ने कहा की आने वाले सात दिनों में पूरा बकाया भुगतान नहीं किया गया, तो भाजपा पंचकूला नगर निगम की मेयर उपेंद्र कौर का घेराव करेगी।