एंटी रैगिंग कमेटी की रिपोर्ट तैयार

शिमला — आईजीएमसी में सामने आए रैगिंग मामले में गठित एंटी रैगिंग कमेटी ने रिपोर्ट तैयार कर ली है। सूचना है बुधवार को कमेटी यह रिपोर्ट पुलिस को सौंप सकती है। आईजीएमसी प्रशासन ने रैगिंग मामले में अभी तक पुलिस को अपनी जांच रिपोर्ट नहीं सौंपी थी। रैगिंग का मामला इसी माह छह फरवरी को सामने आया था। इसके बाद आईजीएमसी प्रशासन ने मामले की शिकायत पुलिस को दी थी। पुलिस ने इस मामले में एक छात्र को नामजद किया था, वहीं मामले में आरोपी छात्र के अलावा दो अन्य छात्रों के भी बयान लिए गए थे।  पुलिस ने आईजीएमसी के उस होस्टल की वीडियो फुटेज भी ली है, जिसमें रैगिंग की यह वारदात रिकार्ड हुई थी।