एनुअल एग्जाम के रोल नंबर जारी

कबायली छात्र किसी भी सेंटर में दे सकेंगे प्रैक्टिकल एग्जाम कबायली छात्र किसी भी सेंटर में दे सकेंगे प्रैक्टिकल

धर्मशाला —  हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला ने मार्च में आयोजित की जाने वाली आठवीं-दसवीं-जमा दो की वार्षिक परीक्षाओं के लिए नियमित और राज्य मुक्त विद्यालय के सभी छात्रों के रोल नंबर जारी कर दिए हैं। नियमित के दसवीं और जमा दो व एसओएस के आठवीं, दसवीं और जमा दो के छात्र अपने रोल नंबर शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट से अपनी यूजर आईडी डाल कर प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा दसवीं कक्षा की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 20 से 28 फरवरी तक आयोजित की जाएंगी। जमा दो के प्रैक्टिकल 17 फरवरी शुक्रवार से पहली मार्च तक आयोजित किए जाएंगे। खराब मौसम के कारण जिला कुल्लू से लाहुल-स्पीति में नहीं पहुंच पाए हैं, उन्हें शिक्षा बोर्ड ने बड़ी राहत प्रदान की है। अब अपने जिला में न पहुंचने वाले उम्मीदवारों को अपना रोल नंबर प्राप्त कर किसी भी नजदीकी परीक्षा केंद्र में प्रैक्टिकल परीक्षा दे सकते हैं। ऐसी स्थिति में छात्रों की अंक सूचियों में प्रैक्टिकल संचालित करवाने वाले अध्यापक और स्कूलों को संबंधित छात्र  के स्कूल के नाम से ही तैयार करनी होगी। इस संबंध में अंकों को लेकर अंकसूचियां बनाने का फार्मेट शिक्षा उपनिदेशकों को ई-मेल भी कर दिया गया है। बहरहाल, कबायली बोर्ड ने छात्रों को प्रैक्टिल परीक्षाओं के लिए छूट देकर बड़ी राहत प्रदान की है।

नव साक्षरों की परीक्षा 19 मार्च को

चंबा-साक्षर भारत मिशन के तहत निरक्षरों को साक्षर बनाने हेतु बाकी बचे नव साक्षरों की परीक्षा 19 मार्च को आयोजित की जाएगी। इसके तहत जिला के नौ हजार नव साक्षर परीक्षा में भाग लेंगे तथा साक्षरों की श्रेणी में पहुंच सकेंगे। यह जानकारी देते हुए जिला साक्षर समिति चंबा के परियोजना अधिकारी सुमन मिनहास ने बताया कि जिला में बचे नौ हजार निरक्षर इस बार 19 मार्च को होने वाली परीक्षा में  बैठेंगे।