केंद्र के खिलाफ एमआर का हल्ला

शिमला — हिमाचल मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव एसोसिएशन (सेल्स प्रोमोश्न इंप्लाइज) के पांच सौ से अधिक सदस्यों ने शुक्रवार को  अखिल भारतीय फेडरेशन के आह्वान पर अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्रदेश के विभिन्न जिला मुख्यालयों पर विरोध-प्रदर्शन किया। एसोसिएशन के सचिव सेठ चंद शर्मा का कहना है कि सरकार के नकारात्मक रवैये के चलते लाखों सेल्स प्रोमोशन इंप्लाइज का कंपनी प्रबंधकों द्वारा शोषण किया जा रहा है। श्री शर्मा ने कहा कि मुख्य मांगों में सेल्स प्रोमोशन इंप्लाइज के लिए केंद्र सरकार द्वारा गठित त्रिपक्षीय कमेटी की बैठक को तुरंत बुलाना, न्यूनतम वेतन 18000 करना, काम के घंटे का निर्धारण, एसपीई एक्ट को लागू कराना व 2010 के संशोधित औद्योगिक विवाद अधिनियम के प्रावधान के अनुसार हर कंपनी में सेल्स प्रोमोशन इंप्लाइज के लिए शिकायत निस्तारण मंच बनाने की मांग शामिल है। इसके अलावा समान कार्य के लिए समान वेतन निश्चित करने की भी मांग है। एसोसिएशन ने मांग की है कि दवा के दाम कम हो एवं अनियंत्रित मूल्य पर वृद्धि पर रोक लगे। जीवनरक्षक दवाओं पर न्यूनतम मुनाफा लिया जाए। एसोसिएशन के सचिव का कहना है कि सरकार यदि इन मांगों को लेकर सहानुभूतिपूर्वक विचार नहीं करती है, तो देशव्यापी आंदोलन को उग्र किया जाएगा। वहीं प्रदर्शन के दौरान प्रधान चमन ठाकुर, सचिव सेठ चंद शर्मा, राज्याध्यक्ष हुकम शर्मा, एसोसिएशन के वरिष्ठ सदस्य व पूर्व राज्याध्यक्ष प्रदीप शर्मा, सीटू के पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।