गोली से पीएचडी छात्र की मौत

संगड़ाह में चाचा की बंदूक ने छेदा होनहार का सीना

संगड़ाह – हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में पीएचडी के होनहार छात्र उपमंडल संगड़ाह के गांव कजवा के 26 वर्षीय पंकज कुमार पुत्र कुंदिया राम की गुरुवार बाद दोपहर अपने ही चाचा की बंदूक से चली गोली से दुखद मौत हो गई। पंकज इन दिनों अपने गांव कजवा छुट्टी पर घर आया था। हादसे के बाद क्षेत्र में शोक की लहर है। उपमंडल ने एक होनहार को खो दिया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार पंकज अपने चाचा सनिया राम व भाई नरेश के साथ खेत की रखवाली करने गया था। स्थानीय लोगों के अनुसार सनिया राम के फिसलकर गिर जाने से उनकी बंदूक से चली गोली पंकज के सीधे सीने में जा लगी। परिजनों ने तत्काल उसे 108 एंबुलेंस से संगड़ाह अस्पताल लाया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डा. संदीप शर्मा के अनुसार मामला गोली चलने का होने के चलते युवक को मौजूद डाक्टर ने पोस्टमार्टम के लिए एंबुलेंस से एमसीएच नाहन भेज दिया, ताकि बेहतर ढंग से शव की जांच हो सके। जेएनयू से ज्योग्राफी में एमए के बाद एचपीयू से एमफिल कर चुका पंकज गत वर्ष यूजीसी की नेट व जेआरएफ परीक्षा भी पास कर चुका है। होनहार छात्र की मौत से क्षेत्र में माहौल गमगीन है तथा विभिन्न छात्र संगठनों ने उसके निधन पर शोक जताया। बंदूक लाइसेंसशुदा बताई गई है तथा मामले की तहकीकात जारी है। एसपी सिरमौर सौम्या साबशिवन व संगड़ाह थाने के मुख्य आरक्षी के अनुसार मृतक के चाचा सनिया राम पुत्र जूंडा राम के खिलाफ भादस की धारा 304, 336 व आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले के हर पहलू की गहन छानबीन जारी है।