घोटालों की जांच को आयोग का गठन क्यों नहीं

लखनऊ-भाजपा  ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर आरोप लगाया कि उन्होंने मायावती सरकार के कार्यकाल में हुए भ्रष्टाचार और घोटालों के लिए आयोग गठित करने का वायदा नहीं निभाया है। भाजपा प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने कहा कि वर्ष 2012 के विधानसभा चुनाव में श्री यादव ने वायदा किया था कि समाजवादी पार्टी के सत्ता में आने पर मायावती सरकार में हुए घोटालों की जांच के लिए आयोग का गठन किया जाएगा। सीएम को बताना चाहिए कि उन्होंने इस दिशा में क्या काम किया। सपा सरकार की निष्क्रियता से जाहिर होता है कि भ्रष्टाचार के मामले में सपा-बसपा मिले हुए हैं