चंबा-उटीप मार्ग पर जरा संभल के

चंबा —  चंबा-उटीप मार्ग की बिगड़ी हालात के चलते लोगों की आवाजाही काफी रिस्की हो गई है। मार्ग पर जगह-जगह गड्ढे होने से वाहन के हिचकोले खाने से मुसाफिरों का कलेजा मुंह को आ रहा है। ग्रामीणों का तर्क है कि अगर जल्द मार्ग पर कोलतार बिछाकर हालत में सुधार न किया गया तो कभी भी कोई बड़ा हादसा पेश आ सकता है। ग्रामीणों व्यासदेव, ओम प्रकाश, जर्म सिंह, उत्तम चंद, अमर सिंह, धर्म चंद, प्रकाश चंद, मान सिंह, राकेश, राजेश, सुरेश, लाल चंद, पवन व रिंकू आदि का कहना है कि देखरेख के अभाव में उटीप मार्ग की हालत काफी बिगड़ चुकी है। मार्ग पर गड्ढों का राज होने के चलते वाहन में सफर के दौरान यह एहसास नहीं हो पाता कि सड़क में गड्ढे हैं या गड्ढों में सड़क। उन्होंने बताया कि मार्ग के निर्माण के बाद से लोक निर्माण विभाग इसकी सुध लेना भूल गया है। उन्होंने बताया कि वे कई मर्तबा लोक निर्माण विभाग से मार्ग पर सोलिंग व कोलतार बिछाकर हालत में सुधार की मांग कर चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो पा रही है। उन्होंने लोक निर्माण विभाग से आग्रह किया है कि लोगों की जोखिम भरी आवाजाही को देखते हुए जल्द मार्ग पर सोलिंग करके कोलतार बिछाकर समस्या का हल करके राहत पहुंचाई जाए। उधर, लोक निर्माण विभाग चंबा मंडल के एक्सईएन जीत सिंह ठाकुर का कहना है कि मामला ध्यान में लाया गया है। इस संदर्भ में जल्द सकारात्मक कार्रवाई कर लोगों की समस्या का हल कर दिया जाएगा।