जवाब दें सीएम

शिमला — राष्ट्रीय राजमार्गों की डीपीआर बनाने के मामले में सांसद अनुराग ठाकुर ने वीरभद्र सरकार से जवाब मांगा है कि अब तक इस पर काम क्यों नहीं हो पाया। केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने जून, 2016 में हिमाचल के लिए नए 60 एनएच घोषित किए थे, जिनकी अधिसूचना सितंबर 2016 में केंद्र सरकार ने जारी कर दी थी। मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह जवाब दें कि अब तक डीपीआर क्यों नहीं बन पाई। उन्होंने कुछ दिन पहले कहा कि डीपीआर बनने का काम अभी इसलिए शुरू नहीं हुआ, क्योंकि केंद्र सरकार से अभी नए एनएच की अधिसूचना नहीं मिली है, लेकिन यह अधिसूचना सितंबर, 2016 में ही जारी हो चुकी है।