जाट संस्थान होनहारों को करेगा सम्मानित

कैथल — जाट शिक्षण संस्थान परिसर में पहली फरवरी बसंत पंचमी पर रहबरे आजम दीन बंधु सर छोटू राम की जयंती के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में संस्थान के सभी स्कूलों व कालेजों के विद्यार्थी सर छोटू राम के जीवन को प्रतिबिंबित करते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। उन्होंने बताया कि किसी भी महापुरुष की जयंती खुशी व प्रेरणा का अवसर होता है। बहुमुखी प्रतिभा के धनी सर छोटू राम विचारशील, विवेकी और सिद्धांतवादी थे तथा गरीबों के सच्चे हमदर्द होने के कारण ही वह दीन बंधु कहलाए। संस्था के प्रधान रणवीर ढुल फौजी ने बताया कि इस कार्यक्र म में शिक्षा खेलों व अन्य गतिविधियों में राज्य व राष्ट्रीय स्तर की उपलब्धियां हासिल कर चुके विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा।