डोनाल्ड ने पलटा ओबामा का फैसला

वाशिंगटन— अमरीका में डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने पूर्व डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति बराक ओबामा की पहल को पलटते हुए निजी विद्यालयों में ट्रांसजेंडर छात्रों के अधिकारों की रक्षा हेतु लिए गए फैसले को रद्द कर दिया है। ओबामा ने पिछले वर्ष मई में निजी विद्यालयों को यह निर्देश दिया था कि ट्रांसजेंडर छात्रों के लिए अलग से शौचालय की सुविधा दी जाए। उन्होंने कहा था कि यदि उन्हें उनके मर्जी के खिलाफ शौचालय में जाने के लिए मजबूर किया गया तो विद्यालयों को दी जाने वाली वित्तीय मदद को रोक दिया जाएगा। ट्रंप प्रशासन ने इस निर्देश को वापस ले लिया है, जबकि न्याय और शिक्षा विभाग इस पर कानूनी मुद्दों का अध्ययन जारी रखे हुए है। गत वर्ष आठ नवंबर के चुनाव के बाद से ट्रंप के खिलाफ प्रदर्शन काफी तेज हुआ है। कई अमरीकी इसे अमरीका के पारंपरिक मूल्यों और सामाजिक प्रगतिशीलता का ट्रंप के रवैये के बीच टकराव मानते हैं। सैकड़ों ट्रांसजेंडर लोग व्हाइट हाउस के सामने इकट्ठे होकर ट्रंप के इस कार्रवाई का विरोध कर रहे हैं।