ड्यूटी से नदारद चार अफसरों पर केस

सिद्धार्थनगर — नेपाल की अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिला में चुनावी ड्यूटी से नदारत रहने वाले चार सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेटों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया कराया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने शनिवार को बताया कि चुनाव ड्यूटी लगे कर्मचारियों की शुक्रवार रात सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में जांच कराई तो लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता श्याम नारायण शुक्ल, ग्रामीण अभियंत्रण सेवा के अवर अभियंता आनंद कुमार और अरुण कुमार तथा जिला पंचायत प्रभारी अपर मुख्य अधिकारी रजवंत जिला से गायब मिले। उन्होंने बताया कि सिद्धार्थनगर थाने में लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज होने के बाद श्यामनारायण, अजय कुमार और रजवंत अपनी ड्यूटी पर वापस आ गए पर आनंद कुमार का पता न चलने पर उनकी गिरफ्तारी के आदेश दिए गए हैं।