तीन दिन इंतजार, फिर एचपीयू में बहार

छुट्टियों के बाद 20 से होगी सत्र की शुरुआत

शिमला  —  हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में डेढ़ माह के शीतकालीन अवकाश के बाद 20 फरवरी को विवि के सभी विभाग खुलेंगे। विश्वविद्यालय में एक जनवरी से 19 फरवरी तक शीतकालीन अवकाश है। ऐसे में 20 फरवरी को एचपीयू में शीतकालीन अवकाश समाप्त होने के बाद पीजी प्रवेश के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन प्रक्रिया शुरू करेगा। विश्वविद्यालय में जुलाई सत्र से नए शैक्षणिक सत्र की कक्षाएं शुरू होनी हैं। ऐसे में इस तय समय के भीतर विवि में पीजी कोर्सेज के लिए प्रवेश परीक्षाएं करवा कर काउंसिलिंग प्रोसेस पूरा किया जाएगा। विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से प्रवेश परीक्षाओं के लिए शेड्यूल भी जारी किया गया है। अब इस शेड्यूल के मुताबिक छात्र 20 फरवरी से पीजी कोर्सेज में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकेंगे। पीजी कोर्सेज के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि विवि की ओर से 22 अप्रैल रखी गई है। विश्वविद्यालय में प्रवेश परीक्षाओं का दौर 22 मई से शुरू होगा जो 11 जून तक लगातार चलेगा। विश्वविद्यालय द्वारा 33 पीजी कोर्सेज को प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षाएं करवाएंगा। इन सभी विषयों के परीक्षा परिणाम 20 जून तक विश्वविद्यालय ने घोषित करने का लक्ष्य रखा है। बहरहाल, 20 फरवरी को कैंपस खुलने के साथ ही विवि परिसर में रौनक लौट आएगी।

इस बार ऑनलाइन  मिलेगा दाखिला

विवि में शीतकालीन अवकाश समाप्त होने के बाद पीजी कोर्सेज में प्रवेश प्रक्रिया पूरी करने के लिए विवि पूरी तरह से जुट जाएगा। इस बार छात्रों को विवि में प्रवेश ऑनलाइन दिया जाना है। छात्रों को जहां प्रोस्पेक्टस ऑनलाइन प्राप्त होंगे तो वहीं फीस जमा करवाने की सुविधा भी ऑनलाइन ही मिलेगी।