नारायणगढ़ की नई गलियों पर हथौड़ा

नगरपालिका को दिए थे 10 करोड़, प्रशासन कर रहा दुरुपयोग

नारायणगढ़— मुख्यमंत्री द्वारा नगरपालिका को नारायणगढ़ वासियों की सहूलियत और विकास के लिए 10 करोड़ के विशेष पैकेज का किस प्रकार दुरुपयोग कर राशि को ठिकाने लगाने की कवायद शुरू हो गई है। नारायणगढ़ में नई गलियों पर चलता हथौड़ा देखकर अनुमान लगाया जा सकता है कि नपा द्वारा बिना किसी ठोस योजना के अपने चहेतों को लाभ देने के लिए सीएम द्वारा दी विशेष  सौगात को रेवडि़यों की तरह बांट कर सिरे लगाया जा रहा है, जिन अच्छी हालत की मजबूत गलियों को जेसीबी या हथौड़ो से तोड़ कर नई गलियां बनाने का कार्य शुरू किया जा रहा है। उन गलियों के बाशिंदों ने न तो गलियां बनाने के लिए कोई आवेदन दिया न ही गलियों में नाली व पानी निकासी का ध्यान रखा जा रहा है। यहां तक कि गलियों को अनावश्यक ऊपर उठा कर लोगों के घरों में पानी घुसने की की राहें तैयार की जा रही हैं। वार्ड नंबर-सात के लोग इस बारे में एसडीएम को शिकायत भी दे चुके हैं कि नगरपालिका गली निमार्ण में अनियमितता बरतते हुए उन्हंे बरसात के सीजन में मुसीबत का भागीदार बनाने के लिए प्रयासरत्त है। इसी प्रकार वार्ड नंबर-छह व 15 में भी गली को लेकर पिछले 35 दिन से विवाद चल रहा है। इससे राहगीरों को भी परेशानी उठानी पड़ रही है, क्योंकि यातायात के हिसाब से वार्ड-15 की गली दो नंबर पर आती है। वहीं कई वार्डो में नई गलियों को बनाने को लेकर लोग बाट जोह रहे हैं, लेकिन उस और कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। लोगों व पार्षदों की मांग पर ही गलियों का पुर्ननिमार्ण या निमार्ण किया जा रहा है।