निजी एजेंसी करेगी सरकार का प्रचार

कैबिनेट का फैसला; 19 करोड़ का अलग से बजट रखा, घर-घर होगा बखान

शिमला— प्रदेश सरकार ने निर्णय लिया है कि उसकी उपलब्धियों को आम जनता के बीच प्रसारित व प्रचारित करने के लिए किसी निजी जनसंपर्क एजेंसी का सहारा लिया जाएगा। उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार कैबिनेट में इस मामले पर चर्चा होने के साथ इसे मंजूरी प्रदान कर दी गई है। कैबिनेट के सदस्यों के सामने यह प्रस्ताव रखा गया, जिस पर मंत्रियों ने अपने विचार रखे। पता चला है कि लगभग 19 करोड़ रुपए का बजट इस पीआर एजेंसी के लिए रखा जा रहा है, जो कि सरकार के कार्यों को लोगों के बीच लेकर जाएगी। हालांकि सरकार का सूचना एवं जनसंपर्क विभाग अपने स्तर पर सरकार का प्रचार व प्रसार करता रहेगा, लेकिन खास चुनावों के दृष्टिगत निजी एजेंसी का सहारा भी लिया जाएगा। बताया जाता है कि कैबिनेट ने इस काम के लिए एक्सप्रेशन ऑफ इंट्रस्ट करने को कहा है। निजी कंपनियों से ईओआई के लिए आवेदन मांगे जाएंगे और जो कंपनी इस पर खरा उतरेगी, उसे सरकार अपनी उपलब्धियों का बखान करने के लिए काम सौंपेगी। दूसरे राज्यों में भी इस तरह से निजी एजेंसियों का सहारा लिया जा रहा है। पहली दफा हिमाचल में भी कांग्रेस सरकार ऐसे निजी कंपनी का इस काम के लिए सहारा लेने जा रही है। सूत्र बताते हैं कि इस मामले में  मंत्रियों ने अपनी सहमति जताते हुए इसे सही बताया और यहां तक कहा कि आम जनता के बीच सरकार के कार्यों को पहुंचाने के लिए जो भी कार्य सही हों, वे किए जाने चाहिए। दूसरे राज्यों में  चुनाव से पहले वहां की सरकारें इस तरह के कई कार्य करती है, जिन पर भी प्रदेश सरकार ध्यान देगी और देखेगी कि उसके हित में क्या कुछ है। इस साल प्रदेश में विधानसभा के चुनाव होने हैं और जिस तरह की प्रतिस्पर्धा राजनीतिक दलों में चल रही है, उसे देखते हुए राज्य में भी नए इंतजाम करने की जरूरत जताई जा रही है। सरकार का सूचना एवं जनसंपर्क विभाग भी उसकी उपलब्धियों को फैलाता है और इस दफा तो इस विभाग ने सोशल मीडिया के जरिए भी सरकार का प्रचार काफी ज्यादा कर रखा है। मीडिया के माध्यम से जोरदार प्रचार किया जा रहा है जो आने वाले समय में बढ़ेगा।

अपने अंदाज में प्रचार

निजी पीआर एजेंसी अपने अंदाज में प्रचार करेगी। एजेंसी सरकार को नए तरीके भी सुझाएगी, जिससे उसकी उपलब्धियां घर-घर तक पहुंचे। कुल मिलाकर यहां चुनावी बिसात बिछनी शुरू हो गई है, जिसकी तैयारियां कांग्रेस सरकार नए अंदाज में करने लगी है।