नौकरी के नाम पर लाखों गंवाए

नरायणगढ़— गांव पतरेहड़ी की एक विधवा के बेटे को पुलिस में नौकरी दिलवाने के नाम पर गांव की ही एक महिला ने लाखों रुपए का चूना लगा दिया है। आठ महीने बीत जाने के बाद जब पैसा वापस मांगा तो आरोपी महिला ने खुदकशी करने की धमकी दे डाली। धमकी से परेशान पीड़ीत महिला ने बुधवार को डीएसपी नारायणगढ़ को शिकायत देकर आरोपी के खिलाफ कारवाई की मांग की है। शिकायत में  पतरेहड़ी वासी जवंतरी देवी ने कहा है कि उसका बेटा रवि कुमार 10 कक्षा तक पढ़ा है। जून 2016 में सरकार ने पुलिस की भर्तियां निकाली थीं और उसी दौरान गांव की एक महीला ने उससे कहा कि कुछ नेताओं व अधिकारियों से उसकी अच्छी जानकारी है।  आरोप है कि 6 जुलाई को आरोपी के बहकावे में आकर जवंतरी देवी ने साढे़ तीन लाख अमरजीत व महीपाल की मौजूदगी में आरोपी महिला को दिए थे। जब बेटे को नौकरी नहीं मिली तो पैसे वापस मांगे, पहले तो आरोपी महिला लारेबाजी करती रही, बाद में आरोपी ने खुदकशी करने की धमकी दे डाली। धमकी से परेशान जयवंतरी देवी ने डीएसपी राजबीर सिंह को आरोपी महिला के खिलाफ शिकायत देेकर कार्रवाई की मांग की है।