पहले चरण में जुड़ेंगी 50 चौकियां

विभाग का प्लान,  सीसीटीएनएस से कनेक्ट होंगी पुलिस चौकियां

शिमला  – हिमाचल में अब पुलिस चौकियां भी सीसीटीएनएस (क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क सिस्टम प्रोजेक्ट से जुड़ेंगी। इसके लिए पुलिस विभाग ने प्लान तैयार कर दिया है। इससे ये चौकियां ऑनलाइन हो जाएंगी। अभी तक राज्य में पुलिस थानों को इस प्रोजेक्ट से जोड़ा गया है।  केंद्र सरकार के महत्त्वाकांक्षी प्रोजेक्ट सीसीटीएनएस के तहत हिमाचल में मौजूदा समय में स्थापित सभी थानों को जोड़ा गया है। वहीं अब पुलिस चौकियों को  जोड़ने का काम भी किया जाएगा।  पुलिस  विभाग ने हाल में ही चार पुलिस चौकियों को इस प्रोजेक्ट से शुरुआती चरण में जोड़ दिया है। इनमें शिमला की संजौली पुलिस चौकी, सोलन शहर की एक पुलिस चौकी,  कुल्लू के मणिकर्ण और जसवां परागपुर के डाडासीबा चौकी  को इस प्रोजेक्ट से जोड़ा गया है। अब पुलिस विभाग  50 और चौकियों को इससे जोड़ने जा रहा है।   बताया जा रहा है कि प्रदेश के सभी जिलों के प्रमुख चौकियों को इसके लिए पहले चरण में चयनित किया गया है। हिमाचल में मौजूदा समय में 105 चौकियां     हैं, इस तरह पचास फीसदी चौकियां इस प्रोजेक्ट से जुड़ जाएंगी। इससे  ये चौकियां ऑनलाइन हो जाएंगी। इससे से ये चौकियां अपने-अपने थानों से जुड़ जाएंगी। इससे संबंधित थानों के प्रभारी, डीएसपी, एसपी और आईजी और पुलिस मुख्यालय में तैनात अधिकारी भी इनका कामकाज आनलाइन देख सकेंगे।  अभी तक यह प्रोजेक्ट राज्य के सभी थानों में लागू हो गया है। थानों में अब एफआईआर से लेकर चालान, पैंडिंग केस सहित पूरी जानकारी इस पर तैयार की जा रही है। ये थाने मैन सर्वर से जुड़े हुए हैं और ऐसे में इनके कामकाज में भी पारदर्शिता आ रही है। यही वजह है कि अब पुलिस विभाग ने इसे पुलिस चौकियों में लागू करने  की तैयारी कर दी है। उल्लेखनीय है कि सीसीटीएनएस प्रोजेक्ट केंद्र सरकार द्वारा लागू किया गया है। यह सभी राज्यों में लागू किया जाना है। प्रोजेक्ट के लागू होने से सभी राज्यों के थाने ऑनलाइन हो जाएंगे। इससे अपराधियों को ट्रेस करने में भी पुलिस को मदद मिलेगी। एसपी क्राइम अशोक कुमार का कहना है कि थानों के बाद अब पुलिस चौकियों को सीसीटीएनएस प्रोजेक्ट से जोड़ा जाना है। पहले चरण में पचास चौकियों को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है।