प्रदेश में अधिकारियों को न मिले सेवाविस्तार

बीबीएन— प्रदेश सरकार सेवानिवृत्त नायब तहसीलदार एवं तहसीलदार को सेवाविस्तार दे रही है, जो कि पटवारी व कानूनगो वर्ग के साथ अन्याय है। ये शब्द संयुक्त ग्र्रामीण राजस्व अधिकारी एवं कानूनगो संघ के प्रदेशाध्यक्ष दलीप राणा ने कहे। वहीं कोर कमेटी की प्रदेश स्तरीय बैठक नालागढ़ में आयोजित की गई। बैठक में सेवानिवृत्त अधिकारियों के सेवाविस्तार बारे रोष प्रकट किया। दलीप राणा ने कहा कि पटवारी व कानूनगो वर्ग को 30-35 वर्षों तक पदोन्नति का इंतजार करना पड़ता है तथा कई कर्मचारी तो बिना पदोन्नति के ही सेवानिवृत्त हो जाते हैं। उन्होंने सरकार से सेवाविस्तार को रद्द करने की मांग की है। उन्होने कहा कि यदि सरकार यह व्यवस्था शीघ्र बंद नहीं करती है, तो आगामी बैठक में रणनीति तैयार की जाएगी। बैठक में प्रदेश महासचिव हेमराज शर्मा, उपाध्यक्ष राकेश शर्मा, सुरेंद्र चौधरी, प्रदेश सलाहकार प्रताप सिंह ठाकुर, केडी मेहता, कानूनी सलाहकार जगदीश शर्मा, प्रेस सचिव शेर सिंह वर्मा, वित्त सचिव सुभाष शर्मा, अंकेक्षक कवलजीत सिंह, बाल किशन शर्मा, सतीश कुमार, मान सिंह व गुलजार सिंह मौजूद रहे।