बजौरा आयुर्वेदिक कालेज के लिए सात करोड़ जारी

शिमला — पपरोला के बाद बजौरा में खुलने वाले हिमाचल के दूसरे सरकारी आयुर्वेदिक कालेज के लिए सात करोड़ जारी किए गए हैं। आयुर्वेद विभाग ने 50 बिस्तरों के इस अस्पताल के लिए बजौरा में करीब 25 बीघा जमीन देखी है। इस हर्बल गार्डन और आयुर्वेद अस्पताल के लिए केंद्र के आयुष मंत्रालय ने कुल नौ करोड़ रुपए स्वीकृत किए हैं, जिनमें से सात करोड़ जारी कर दिए गए हैं। इस राशि से कुल्लू जिला के प्रमुख स्थल बजौरा में आयुर्वेद का आधुनिक अस्पताल बनेगा और निकट भविष्य में इस अस्पताल के आयुर्वेद कालेज के रूप में परिवर्तित करने की योजना है। आयुर्वेद कालेज की योजना को सामने रखकर ही जमीन का अधिग्रहण किया जा रहा है, ताकि बाद में किसी प्रकार की दिक्कत न हो। इस साल प्रदेश में दो आयुर्वेदिक कालेज स्थापित करने की योजना है। एक सरकारी क्षेत्र दूसरा निजी क्षेत्र का आयुर्वेदिक कालेज होगा। कालेज स्थापित करने के लिए सरकारी स्तर पर तैयारियां शुरू हो गई हैं। कुल्लू जिला के बजौरा में सरकारी कालेज खोला जाएगा, जबकि सोलन जिला के नालागढ़ में निजी आयुर्वेदिक कालेज खोलने की तैयारी चल रही है। सूत्रों के मुताबिक सोलन जिला के नालागढ़ में निजी आयुर्वेदिक कालेज खोलने के लिए सरकार के पास आवेदन आया है। सरकार ने हाल ही में इसके लिए इंस्पेक्शन के लिए एक टीम भेजी थी। टीम ने जमीन का निरीक्षण कर अपनी रिपोर्ट दे दी है।